आजमगढ़, जुलाई 24 -- आजमगढ़। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। डीआईजी, कमिशनर के साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया के डीएम, एसपी के साथ बैठक कर अपराध पर नियंत्रण को लेकर कानून व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश दिए। इसके बाद महिला रिक्रूट आरक्षियों के बैरक का निरीक्षण कर हाल जाना। उन्होंने अपराध पर नियंत्रण को लेकर माफिया पर कार्रवाई, सूचनाओं पर पुलिस रिस्पांस, जनसुनवाई एवं प्रशासनिक बिंदुओं की गहनता से जानकारी ली। इसके बाद पुलिस लाइन में बने महिला रिक्रूट आरक्षियों के बैरक, मेस की सुविधा, आउटडोर, इनडोर प्रशिक्षण स्थल, लाइट, पंखा, स्वच्छ पेय जल सहित मिलने वाली अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मिलीं कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कमिश्नर विवेक, डीआईजी सुनील कुम...