फरीदाबाद, जुलाई 14 -- नूंह, संवाददता। बृजमंडल यात्रा को लेकर अतरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी, कानून-व्यवस्था) संजय कुमार रविवार दोपहर नूंह में पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठकी की। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बृजमंडल यात्रा के सफल और शांति पूर्ण आयोजन के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करें। सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ बनाते हुए रात के समय में भी पुलिस निरंतर गश्त करें। साथ ही उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि यात्रा के सफल आयोजन के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर 24 डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं तथा 12 ड्यूटी मजिस्स्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है। सभी डीएसपी के साथ-साथ एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत पटाखे, ड्रोन, ...