कौशाम्बी, अगस्त 31 -- आईजीआरएस शिकायतों का समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने के मामले को डीपीआरओ ने गंभीरता से लिया है। मामले में उन्होंने सहायक विकास अधिकारी पंचायत चायल को अंतिम चेतावनी देते हुए पुनरावृत्ति न होने की बात कही है। इतना ही नहीं, दोबारा ऐसा होने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कर दी जाएगी। डीपीआरओ ने आईजीआरएस डिफाल्टर संदर्भों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने पाया कि पोर्टल में प्राप्त शिकायतों की जांच आख्या डिफाल्टर दिनांक को ही देर रात तक पोर्टल पर अपलोड कर प्रस्तावित किया गया है। जिसके कारण उक्त शिकायत को उनके कार्यालय द्वारा डीएससी के माध्यम से समयान्तर्गत निक्षेपित किया जाना सम्भव नहीं हो पाया है। इसके कारण उक्त शिकायत डीएम के पोर्टल पर डिफाल्टर श्रेणी में प्रदर्शित हो रही है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प...