कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- सिराथू ब्लॉक परिसर में ही एडीओ पंचायत विश्व बंधु का कार्यालय है। शनिवार की सुबह कर्मचारी लखन पटेल और जमुना प्रसाद कार्यालय पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा था। चोर भीतर घुसकर इनवर्टर, बैटरी और लैपटॉप उठा ले गए थे। लैपटॉप में कई महत्वपूर्ण डाटा सुरक्षित था। एडीओ पंचायत ने अज्ञात के खिलाफ सिराथू चौकी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...