कौशाम्बी, फरवरी 18 -- मुख्यालय छोड़कर गायब रहने वाले अधिकारी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मुख्यालय में निवास का दबाव बनाया गया तो एक दुकान को मूरतगंज के एीडीओ ने अपना आवास बता दिया। डीडीओ ने जांच की तो सारी सच्चाई सामने आई। एडीओ को नोटिस जारी की है। मूरतगंज ब्लाक के एडीओ (आईएसबी) जानकी शरण ब्लाक मुख्यालय में नहीं रहते हैं। वह शाम होते ही प्रयागराज भाग जाते हैं। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सभी अफसरों को निर्देश दे रखा है कि कोई भी अधिकारी बिना इजाजत मुख्यालय नहीं छोड़ेगा, इसके बावजूद जानकी शरण गायब रहते थे। जब उनसे आवास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हर्रायपुर चौंराहा के समीप एक मकान को उन्होंने किराए पर ले रखा है, यहीं वह रात्रि निवास करते हैं। 14 जनवरी की सुबह डीडीओ सुखराज बंधु ने बीडीओ के साथ साथ जांच की। वह एडीओ के बताए गए पते प...