बाराबंकी, मार्च 4 -- सिरौलीगौसपुर। एडीओ पंचायत ने सोमवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी शंभू नाथ पाठक ने ग्राम पंचायत मदारपुर, बरौलिया, शेषपुर टुटुरू, किन्तूर और रसूलपुर पंचायतों में सफाई कर्मियों के कार्यों का भी जायजा लिया। बरौलिया में सफाई मित्र अनुपस्थित पाए गए, जिससे पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय की सफाई प्रभावित दिखी। एडीओ ने संबंधित सचिव को लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...