बिजनौर, जुलाई 10 -- ब्लॉक परिसर में नजीबाबाद ब्लॉक के कई ग्राम पंचायत सचिव धरने पर बैठ गए और एडीओ पंचायत पर अभद्रता करने व अवैध रूप से पैसो की मांग करने का आरोप लगाया। गुरुवार को एडीओ पंचायत राकेश कुमार पर अभद्रता करने व अवैध रूप से पैसे की मांग करने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत सचिव ब्लॉक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। उन्होंने एडीओ पंचायत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने एक मांग पत्र बीडीओ दीपक तेवतिया को भी भी सौंपा। जिसमें एडीओ पंचायत राकेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर अरविन्द कुमार, नीरज शर्मा, हरिओम गौड़ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...