जौनपुर, दिसम्बर 31 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा ब्लॉक पर कार्यरत एडीओ आईएसबी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की हृदयगति रुकने से असामयिक निधन हो गया। बुधवार को खंड विकास अधिकारी रामविलास राम की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। एडीओ के निधन की खबर पर दो मिनट का शोक रखते हुए ब्लॉककर्मी कार्य से विरत रहें। शोक संवेदना के बाद बीडीओ रामविलास ने बताया की जनपद के हुसेनाबाद निवासी करीब 53 वर्षीय एडीओ आईएसबी प्रदीप अपने ससुराल गोरखपुर गए थे। जहां अचानक हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सुबह रामघाट पर किया गया। इस दौरान एडीओ समाज कल्याण अधिकारी संदीप यादव, एपीओ सीबी सिंह, मनरेगा एकाउंडेड दीपिका साहू, जेई पुष्पेन्द्र, राकेश कुमार, रविन्द्र कुमार गौतम, प्रदीप कुमार, रमापति यादव, राजू कुमार, राजेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजू...