अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र के आरके पुरम व एडीए कॉलोनी क्षेत्र में शुक्रवार को चार से पांच घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली विभाग की टीम मरम्मत कार्य जुटी रही, लेकिन चार बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। लंबे समय तक बिजली न रहने से घरेलू कामकाज तो प्रभावित हुआ ही, पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली न आने से सबमर्सिबल व मोटर नहीं चल सकी। टंकी खाली हो गई, जिससे पानी का संकट खड़ा हो गया। कुछ अन्य क्षेत्रों में भी यही स्थिति बनी रही। लोग बाल्टी और कैन लेकर इधर-उधर पानी तलाशते नजर आए। विद्युत विभाग का कहना है कि लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण आपूर्ति बाधित हुई। टीम को कई जगह जर्जर तार और इंसुलेटर बदलने पड़े, जिसके चलते समय अधिक लगा। विभाग के वाट्सएप ग्रुप पर दिनभर शिकायतें आती रहीं। विभाग की ओ...