आगरा, जून 7 -- आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने इंजीनियरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। सहायक अभियंता आदर्श जैन को प्रवर्तन से हटाकर खंड दो, तीन, चार के साथ इनर रिंग रोड और रायपुर रहनकला की जमीनों का कार्यभार दिया है। सहायक अभियंता सतीश कुमार को फिर से ताजगंज, शाहगंज एवं फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही वे वाहन, जन सूचना और विद्युत खंड का कार्य भी देखेंगे। सहायक अभियंता वेद प्रकाश अवस्थी को खंड तीन से हटाकर सहायक प्रभारी अनुरक्षण, नजारत, रकाबगंज, कैंट, छत्ता और हरीपवर्त वार्ड में प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक अभियंता पंकज शुक्ला को लोहामंडी वार्ड के प्रवर्तन कार्यों के साथ हरीपर्वत वन का चार्ज भी दिया गया है। सहायक अभियंताओं की तरह अवर अभियंताओं के भी कार्य क्षेत्र बदले ग...