अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने मंगलवार को अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। शहर में बिना ले आउट विकसित 17 कॉलोनियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है। कार्रवाई एडीए द्वारा निर्धारित चार जोन में की गई। हाईवे के किनारे खेती की जमीन में की जा रही प्लाटिंग को भी तोड़ा गया। एडीए वीसी कुलदीप मीणा ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण पूरी तरह से सख्त है। आगे भी ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहेगा। शहर के लोगों से अपील है कि अपने भवनों का नक्शा पास जरूर कराएं। प्राधिकरण शासन से निर्धारित नियमों के तहत प्राथमिकता से नक्शा पास कर रहा है। ले आउट स्वीकृत कॉलोनियों में ही प्लॉट व भवनों की खरीद करें। इस दौरान एडीए सचिव दीपाली भार्गव, ओएसडी शाल्वी अग्रवाल, अतुल आनंद, अधिशासी अभियंता आरके सिंह, अवर अ...