आजमगढ़, दिसम्बर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर से सटे हरिहरपुर गांव स्थित संगीत महाविद्यालय के समीप दो निर्माणाधीन मकानों को मंगलवार तड़के एडीए ने बुल्डोजर लगाकर ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही। यह कार्रवाई बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए मकान का निर्माण कराने पर की गई। हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय के सामने रामजनम गोंड पुत्र चेतई गोंड का करीब 45 वर्ग मीटर में और उनके भाई रामनयन गोंड का 60 वर्ग मीटर में मकान का निर्माण हो रहा था। एडीए के प्रभारी सचिव एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों भाई बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए अनाधिकृत तरीके से मकान का निर्माण करा रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद एडीए की ओर से दोनों भाइयों को 21 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस जारी होने के बाद भी उन्होंने ...