अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एडीए की टीम ने बदरबाग में हुए अवैध निर्माण को सील किया। पूर्व में सील होने के बाद शमन कराकर बिल्डर द्वारा अवैध रूप से दुकानों का निर्माण करा लिया गया था। एडीए के अनुसार रईस अहमद व अन्य के द्वारा पूर्व में 632 वर्गमीटर में चार मंजिला भवन का नक्शा पास कराया गया था। वर्ष 2023 में नक्शे के विपरीत हुए अवैध निर्माण को एडीए द्वारा सील किया गया था। जो कि बिल्डर द्वारा शमन कराया गया। अब शिकायत मिली कि बिल्डर द्वारा भवन के नीच दुकानों व पांचवे तल का निर्माण करा लिया गया। एडीए एक्सईएन आरके सिंह ने बताया कि टीम को भेजकर अवैध निर्माण को सील कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...