अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़। वार्ड 24 देवसैनी में रामघाट रोड से लेकर केंद्रीय विद्यालय तक अलीगढ़ विकास प्राधिकरण सड़क व नाली बना रहा है। वार्ड 24 के पार्षद बाबी कुमार का आरोप है कि नाली निर्माण में उचित सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया, जिसके कारण बारिश होते ही नाली दीवार टूटकर गिर गई। बताया कि नाली निर्माण के दौरान ही अफसरों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाली बनाने में पीली ईंट, बदरपुर की जगह काली मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। मामले की शिकायत अब डीएम संजीव रंजन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...