जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- एडीएल सोसाइटी के 107वें स्थापना दिवस पर समिति के प्रांगण में केक काटा गया और सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर तेलुगू समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे और उत्सव में शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष ए. ईश्वर राव ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जिस उद्देश्य के साथ एडीएल सोसाइटी की स्थापना की थी, उसका पालन करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि सभी को समाज हित में इस धरोहर को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने प्रस्ताव भी रखे। मौके पर प्रमुख रूप सी.वी. राव, आंध्र भक्त श्री राम मंदिराम के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर सत्यनारायण, महासचिव वाई.के. शर्मा वी.जी. विलास, के. आनंद, समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एडीएल सोसाइट...