प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने मंगलवार रात कीडगंज में दधिकांदो की तैयारी देखी। अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एडीएम सिटी ने दो दिवसीय मेले में निकलने वाली चौकियों के रूट को देखा। एक रूट पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रास्ता बंद होने की शिकायत के बाद एडीएम मौके पर गए। एडीएम ने निरीक्षण के बाद कहा कि रूट खुलवाने के लिए रेलवे प्रशासन से बात की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रयागराज के विशेष कार्याधिकारी संजीव उपाध्याय, नगर निगम के अधिशासी अभियंता अनिल मौर्य, अवर अभियंता राम सक्सेना तथा कीडगंज थाने के इंस्पेक्टर व दो दधिकांदो आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...