समस्तीपुर, जून 11 -- एसमस्तीपुर निज संवाददाता। एडीएम, आपदा प्रबंधन, समस्तीपुर राजेश कुमार सिंह नगर निगम, समस्तीपुर के प्रभारी नगर आयुक्त बनाए गए हैं। निवर्तमान नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवल ने कल अपना प्रभार एडीएम को सौप कर चले गए। नगर विकास व आवास विभाग, बिहार सरकार से नए नगर आयुक्त का नोटिफिकेशन होने तक एडीएम, आपदा प्रबंधन ही प्रभारी नगर आयुक्त का कार्य करते रहेंगे। बता दें, कि केडी प्रोज्जवल का तबादला सिंचाई विभाग में अपर सचिव के पद पर हुआ है। यहां गौरतलब है, कि 9 जून को समस्तीपुर में कार्यक्रम के क्रम में नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री ने निवर्तमान नगर आयुक्त से कहा था कि वे समस्तीपुर में एक सप्ताह रुक कर मुंख्य मंत्री वृद्ध आश्रम स्थल को चालू करा कर ही यहां से जाएंगे। फिर भी केडी प्रोज्जवल ने मंत्री के मौखिक निर्देश को दरकिनार कर यहां ...