पिथौरागढ़, सितम्बर 13 -- पिथौरागढ़। एडीएम योगेंद्र सिंह ने धान की फसल काटकर क्रॉप कटिंग का शुभारंभ किया। शनिवार को एडीएम पपदेव पहुंचे और तैयार धान की फसल काटी। एडीएम योगेंद्र ने बताया कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। इस दौरान तहसीलदार विजय गोस्वामी,अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेश खाती, राजस्व उपनिरीक्षक विजय पंत, पवन चौहान, बीमा प्रतिनिधि भूपेश पाण्डेय ,कृषक पूरन लाल वर्मा, सुनील कुमार, नवीन वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...