बिजनौर, अगस्त 8 -- एडीएम विनय कुमार सिंह ने धामपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की मदद के निर्देश दिए। गुरुवार को एडीएम विनय कुमार ने धामपुर सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने इकड़ा नदी से नगर में जल भराव की समस्या से नगर पालिका के अधिकारियों को निपटने के निर्देश दिए। नगरवासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की उदासीनता के चलते नगर में जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई है। समय रहते नगर पालिका ने इकड़ा नदी की साफ सफाई व अतिक्रमण को हटाया होता तो नगरवासियों को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। कई मोहल्ले में हालात ऐसे बने हैं कि बाल्टी से घरों का पानी निकलना पड़ रहा है। कई परिवार घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए हैं। एडीएम ने ईओ धामपुर रवि शंकर शुक्ला को इकड़ा न...