अमरोहा, फरवरी 20 -- अमरोहा। एडीएम न्यायिक माया शंकर यादव ने स्थानीय कलक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों की समस्याओं को सुना। कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने कहा कि जो भी बिंदु उठाए गए हैं, उनका निस्तारण हर हाल में अगली बैठक तक हो जाए। लंबित निवेश मित्र के तहत तीन प्रकरणों को संबंधित विभाग जल्द निस्तारित करें। उपायुक्त उद्योग ने पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी। बताया कि योजना में 24 जनवरी तक कुल 49092 आवेदन 18 ट्रेडों में ऑनलाइन पोर्टल पर मिले है। इसमें से ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के स्तर से प्रथम चरण में कुल 34666 आवेदनों की संस्तुति प्राप्त हुई है। ग्राम पंचायत के कुल 31663 व नगरीय निकाय के कुल 3003 आवेदन पत्र संस्तुत किए गए हैं। ...