सिद्धार्थ, जुलाई 6 -- डुमरियागंज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम गौरव श्रीवास्तव ने फरियाद सुनीं। यहां 51 मामलों में से सिर्फ तीन का ही निस्तारण हो सका। एडीएम ने कहा कि यह आयोजन सरकार की मंशानुसार किया जाता है। इसलिए जो भी शिकायतें यहां पर क्षेत्रीय फरियादी लेकर आए, उसको सभी जिम्मेदार गंभीरता पूर्वक लेकर समाधान करें। इस अवसर पर एएसपी प्रशांत कुमार, एसडीएम राजेश कुमार, न्यायिक विवेकानंद मिश्र, तहसीलदार रवि यादव, नायब तहसीलदार विष्णु प्रताप सिंह, बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्र, बीईओ अशोक कुमार सिंह, ईओ सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...