शामली, जून 27 -- शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम न्यायिक परमानन्द झा की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित की गई। एडीएम ने भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों को सुनते हुये उनकी समस्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। बैठक के दौरान कर्नल अजय कुमार सिंह ने सभी भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र के समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों से संपर्क स्थापित करें एवं यदि उनकी कोई समस्या हो तो वे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क स्थापित करें। इस अवसर पर उन्होंने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। बैठक में मुख्यतः भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं राजस्व विभाग, नगरपालिका एवं शस्त्र अनुभाग से संबंधित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...