बस्ती, अगस्त 7 -- बस्ती। सरयू में आई बाढ़ के कारण हर्रैया तहसील क्षेत्र के मेरुंड गांव सुविखा बाबू और टेढ़ा में एडीएम ने राजस्व कर्मियों के साथ बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा किया। जल्द ही बाढ़ राहत सामग्री और अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम न्यायिक राजेश यादव कटरिया तटबंध पहुंचे जहां से मोटर बोट के माध्यम से मेरूंड गांव सुविखा बाबू गांव पहुंचे। ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्या को जाना और जल्दी ही समाधान करने की बात कही। ग्रामीणों को तटबंध तक आने जाने के लिए तीन मोटर बोट लगाया गया है। आवश्यकता पड़ने पर मोटर बोट की संख्या बढ़ाई जा सकती है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर गांव में तैनात करने, जल्द ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर ग्रामीणों को बाढ़ राहत साम...