वाराणसी, मार्च 6 -- वाराणसी, संवाददाता। बरेका से उत्तरी ककरमत्ता जाने वाले मार्ग को अवैध बताते हुए बरेका प्रशासन ने पिछले दिनों बंद कर दिया था। गुरुवार को अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा ने बरेका के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर मामले की जानकारी ली। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से वार्ता की। संजय मौर्या का कहना था कि पहले वहां पर बरेका प्रशासन ने रास्ता दिया था और अपना गेट भी लगाया था। बाद में जिसे भी बन्द कर दिया गया। एडीएम ने इस बारे में एनईआर के मुख्यालय से बात कर रिपोर्ट मंगाने को कहा तथा वहां मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि उचित कार्यवाही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...