प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- प्रतापगढ़। शारदीय नवरात्र के दौरान शहर सहित आसपास वाले ग्रामीण इलाकों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन दो अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए नगरपालिका प्रशासन की ओर से सई नदी के किनारे कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया गया है। रविवार को इसका निरीक्षण करने के लिए एडीएम आदित्य कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने विसर्जन स्थल तक पहुंचने का रास्ता और तालाब का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। एडीएम ने कहा कि तालाब में पानी भरवा दिया जाए, जिससे विसर्जन के दौरान किसी तरह की समस्या न हो। इस दौरान विसर्जन समिति के संरक्षक विजय कुमार सिंह, पालिका ईओ राकेश कुमार, सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...