शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एडीएम वित्त अरविंद कुमार द्वारा गेंहू के अवैध भण्डारण व संचरण के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में एडीएम वित्त ने डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय व मंडी सचिव विक्रम बाजपेयी के साथ निगोही क्षेत्र के पचदेवरा सहित तमाम जगह पर अवैध गेंहू पकड़ने को छापेमारी की। जिसमें क्रम में एडीएम वित्त ने पचदेवरा में द्वारिका प्रसाद के घर में खुले में पड़े व गोदामों में भण्डारित 2720 कुंटल अवैध गेंहू पकड़ा। गेंहू पकड़ने को खुद एडीएम वित्त घर के बाहर लगे लोहे के गेट पर चढ़ गए और गेंहू देखकर गेट खुलवाया और जब उन्होंने द्वारिकाप्रसाद से गेंहू के प्रपत्र, रजिस्ट्रेशन आदि मांगे तो वह दिखा न पाया। जिसके बाद एडीएम ने कार्यवाही करते हुए 2 लाख का जुर्माना व 75 हजार रुपए मंडी शु...