रामनगर, जुलाई 7 -- रामनगर। मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं व सुरक्षा को लेकर सोमवार को एडीएम विवेक राय ने तहसील सभागार रामनगर में एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मारकाना समेत चुनाव से जुड़े राजस्व कार्मिकों के साथ बैठक की। उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील चुकुम, क्यारी, टेढ़ा, पाटकोट गांवों की जानकारी ली। कहा कि इन सभी संवेदनशील बूथों में पोलिंग पार्टियां समय से पंहुचे इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित कर लें। साथ ही आवश्यक व्यवस्थाओं व मतदान पार्टियों को मतदान केंद्र तक पंहुचने और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराए के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...