हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी। अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने शनिवार को हल्द्वानी तहसील सभागार में विभिन्न विभागों और कार्यदाई संस्थाओं के साथ बैठक कर पिछले वर्ष दैवीय आपदा से हुई क्षति पूर्ति के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले वर्ष के दैवीय आपदा के अवशेष कार्यों को जल्द पूरा करते हुए 30 नवंबर तक उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में दैवीय आपदा से जुड़े प्रस्तावों को प्राथमिकता के साथ भेजना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...