सीतामढ़ी, फरवरी 14 -- शिवहर। एडीएम मेधावी ने गुरुवार को अंचल कार्यालय शिवहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंचल कार्यायलय के गतिविधियों एवं कई अभिलेखों का जायजा लिया। साथ ही कई दिशा निर्देश दिये। एडीएम ने राजस्व विभाग के माध्यम से चल रहे विशेष कैंप की स्थिति की जानकारी ली साथ ही जमाबंदी अपलोड करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक जमाबंदी में किसी की प्रकार की कोई गलती है तो उसे सुधार अवश्य करवा लें, निरीक्षण के क्रम में कई दिशा निर्देश भी दिए । मौके पर प्रभारी सीओ प्रभात कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...