बांदा, दिसम्बर 15 -- बांदा। जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र व खान अधिकारी राज रंजन ने संयुक्त रूप से तहसील पैलानी स्थित ग्राम मर्काखादर के खण्ड संख्या चार व तीन में निरीक्षण किया। खनन क्षेत्र में हुए खनन की जांच निर्धारित जियो कॉर्डिनेट्स के अनुसार तैयार की गई। जांच में पाया कि पट्टाधारक द्वारा अपने स्वीकृत क्षेत्र के अन्दर खनन परिवहन कार्य किया गया। साथ ही खंड संख्या तीन में स्वीकृत खनन क्षेत्र ईसी होने की प्रक्रिया में है। जीपीएस व ड्रोन कैमरा से जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...