बस्ती, नवम्बर 11 -- साऊंघाट। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान मंगलवार को मंडी पहुंच कर धान खरीद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी प्रशासन, क्रय केन्द्र प्रभारी व मंडी व्यापारियों में हड़कंप मच गया। खरीद के 11 वें दिन धान लेकर पहुंचे तरेता के किसान राजेश चौधरी को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही धान की खरीद कराया। एडीएम से आढ़तियों एवं फड़ियों ने मंडी खाली कराने की शिकायत किया। उन्होंने कहा कि जब भी कुछ होता है तो मंडी प्रशासन सब्जी मंडी को खाली करा कर गल्ला मंडी भेज देता है। हम लोगों का काफी नुकसान होता हैं। मंडी व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि जहां पर आढ़तिया रहें, वहीं पर फड़ियों को भी शिफ्ट किया जाय। शिकायत करने वालों में जगदीश, अविनाश, शिवकुमार, मनोज, अजय आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...