सिद्धार्थ, नवम्बर 10 -- भनवापुर। क्षेत्र में मतदान गहन पुनरीक्षण कार्य का रविवार को अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ ओमप्रकाश मौजूद मिले। एडीएम ने गणना प्रपत्र वितरण, वितरण रजिस्टर, बीएलओ ऐप तथा फॉर्म भरने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान सूची में शुद्धता सुनिश्चित करने और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष बल दिया। एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं और मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...