पीलीभीत, जुलाई 3 -- पीलीभीत। राज्य पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण और उसकी रिपोर्ट आने के बाद एडीएम विरा ऋतु पूनिया ने एसडीएम कलीनगर और एसडीएम सदर से राजस्व अभिलेखों समेत रिपोर्ट मांगी है। ताकि इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को दी जा सके। इसके बाद इसका जवाब राज्य पुरातत्व विभाग को भेजा जाएगा। पिछले दिनों राज्य पुरातत्व विभाग के राजीव कुमार त्रिवेदी ने आकर यहां अधिवक्ता शिवम कश्यप की पहल पर मेस्टन लाइब्रेरी और राजा वेणु के किले समेत श्री गौरी शंकर मंदिर और बिलाईखेडा जहानाबाद में आकर निरीक्षण किया था। इसके बाद जो रिपोर्ट भेजी है उसमें राजा वेणु के किले के अवशेष और शहर में मेस्टन लाइब्रेरी को संरक्षित करने के संकेत दिए हैं। इसी क्रम में एडीएम पूनिया ने एसडीएम कलीनगर महीपाल सिंह व एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह से संबंधित अपने अपने क्षेत्र के दस्तावेज ...