रुद्रपुर, अगस्त 6 -- रुद्रपुर। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बुधवार को ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों और अग्निशमन यंत्रों को भी देखा। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश सहायक निर्वाचन अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अधिकारी व सुरक्षा कर्मी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...