कुशीनगर, जून 8 -- कुशीनगर। एडीएम वैभव मिश्रा ने आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा की। ईओ पडरौना को सत्यापन कार्य में रुचि न लेने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। एडीएम ने सभी बीडीओ व ईओ को विलंबतम सात दिवस में शेष समस्त अन्त्योदय सत्यापन कार्य पूर्ण कर अपात्र परिवारों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। रिक्त दुकानों के संबंध में बैठक में एडीएम ने मोतीचक, रामकोला और सेवरही के बीडीओ से वार्ता कर सभी को आगामी सप्ताह में समस्त रिक्त दुकानों का प्रस्ताव कराकर कोटेदार नियुक्त कराने का निर्देश दिया। समस्त पूर्ति निरीक्षक को शेष छूटे सदस्यों की ईकेवाईसी कराने व जीरो पावर्टी के शेष 573 परिवारों में से पात्रों का राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...