बक्सर, जुलाई 28 -- बक्सर। एडीएम अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को इटाढ़ी अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परिमार्जन, एलपीसी, पुराने लंबित मापी वाद, भू-अतिक्रमण के लंबित वाद, अभियान बसेरा-2, बेदखली, जल जीवन हरियाली, विभागीय भूमि पंजी, दाखिल-खारिज, एचआरएमएस, आरपीजीएस व नीलाम पत्र वाद से संबंधित विषयों का हल्कावार समीक्षा की गयी। निरीक्षण के क्रम में जमीन मापी व जमीन अतिक्रमण के लंबित पुराने वाद के जांच में पाया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक जमीन मापी व जमीन अतिक्रमण के वाद लंबित है। अभियान बसेरा-2 के तहत 967 सुयोग्य परिवारों में से 881 परिवारों को जमीन आवंटित की गयी है, जिसमें से मात्र 86 परिवार शेष है। वहीं 30 जुलाई तक सुयोग्य परिवारों को जमीन आवंटित कराने को निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...