शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- मीरानपुर कटरा। डीएम ने एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा को नगर पंचायत का प्रशासक नियुक्त किया है। ईओ शिवलाल राम ने बताया नवनियुक्त प्रशासक ने चार्ज संभाल लिया है। दस दिन पहले न्यायालय ने अध्यक्ष मुख्तियार अहमद मसूदी को हटाकर नगर पंचायत अध्यक्ष का पद रिक्त घोषित कर दिया था। अध्यक्ष पद रिक्त होने से नगर पंचायत के रुटीन काम काज अटक गये थे। कर्मचारियों का वेतन समेत जरूरी भुगतान रुके हुए थे। न्यायालय का आदेश मिलने के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने एडीएम ई रजनीश मिश्रा को नगर पंचायत का प्रशासक नियुक्त कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...