सिद्धार्थ, जून 2 -- सिद्धार्थनगर। कलक्ट्रेट में स्थित एडीएम कोर्ट में शनिवार को कोर्ट मैरेज करने पहुंचे युवक से लड़की के पक्ष के लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष को भगा दिया गया। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। एक युवक व युवती परिवार की मर्जी के विपरीत जाकर शादी करने के लिए शनिवार को एडीएम कोर्ट में पहुंच गए। युवक के परिवार लोग भी उसके साथ आए थे, लेकिन युवती के पक्ष को इस बात की जानकारी नहीं थी। कहीं से भनक लगा तो वह भी आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के दो युवक आपस में भिड़ गए। किसी तरह से डांट फटकार लगाकर दोनों को बाहर कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग निकल गए। वहीं पूरे घटना क्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल क...