सीतापुर, अक्टूबर 13 -- महमूदाबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगपत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह व जिला मंत्री सतीश गिरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को चतुर्थ श्रेणी के पद पर ही नियुक्ति प्रदान करने का आदेश जारी किया गया है। उस आदेश को निरस्त करते हुए योग्यतानुसार नियुक्ति प्रदान करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पुनः शुरू करने, सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दीन दयाल उपाध्याय कैशलेश योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड बनवाए जाने, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष पुनीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष जसवंत गिरी, आशीष कुमार, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...