लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में एडीएम (न्यायिक) अनिल कुमार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। बुधवार को यह प्रदर्शन सदर चौराहे से शुरू होकर तहसील परिसर तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 22 जुलाई को एडीएम ने महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया और सिपाहियों से जबरन उन्हें बाहर निकलवा दिया। इसी के विरोध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में एडीएम पर कार्रवाई, साथ ही मनरेगा मजदूरों को कार्य आवंटन में पारदर्शिता, अधिकारियों द्वारा फोन व प्रार्थना पत्रों पर उचित कार्रवाई, और मजदूरों के ...