झांसी, नवम्बर 25 -- जनपद भर के सभी लोगों से एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने अपील की है कि सभी लोग अपना फार्म जल्द से जल्द बीएलओ के पास जमा करें। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के दौरान 50 फीसदी लोगों के फार्म बूथों पर जमा करने की रिपोर्ट मिली है। जिसकी गणना देर शाम तक हो सकेगी। उन्होंने कहा कि किसी कारण से फार्म नहीं जमा कर पाए तो तुरंत बीएलओ से संपर्क करें। इंसेट नहीं है 2003 की सूची में नाम तब भी जमा करें फार्म उन्होंने बताया कि यदि किसी का वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं मिल रहा है तो वह अपना हस्ताक्षर करके बीएलओ के पास फार्म जमा कर दें। बताया कि मतदाता सूची में नाम रहेगा। कहा कि जो लोग अपना फार्म वापस नहीं करेंगे उनका मतदाता सूची में नाम नहीं रहेगा। सभी लोग शीघ्र ही अपना फार्म जमा करा दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...