बस्ती, जनवरी 5 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। शहर कोतवाली थानांतर्गत सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में कंपनीबाग स्थित अपर डीएम आवास के करीब सिंचाई गेट के बगल खड़े एक गंजी लदे ठेले में सोमवार की भोर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अचानक भड़की आग देख आसपास मौजूद सब्जी विक्रेता व अन्य लोग जुट गए। किसी ने आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। थोड़ी देर में पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के अनुसार सिंचाई कार्यालय के पास रामसेवक पुत्र पोरीलाल का गंजी लादकर ठेला खड़ा था। अज्ञात कारणों से मंगलवार की भोर में अचानक इस ठेले में आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ठेला और उस पर लदी गंजी जलकर राख हो चुकी थी। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...