हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। आगरा रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क से एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में 11वीं विशाल तिरंगा संदेश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह सिर्फ लाखों बलिदानो से प्राप्त हुआ है और यह केवल छुट्टी मनाने का अवसर नहीं वीर सपूतों को याद करने का दिन भी है। आज भी भारतवासी देश को विकसित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस वक्त सबसे महत्वपूर्ण चुनौती तानाशाह ट्रंप के रवैये के कारण पैदा हुई है। आइये स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर विदेशी वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार कर ट्रंप को जवाब दें। तिरंगा यात्रा शहीद भगत सिंह पार्क से प्रारंभ होकर नई धर्मशाला, चांवड गेट, सब्जी मण्डी, नयागंज, पत्थर बाजार, नजिहाई, घंटाघर आदि स्थानों से होती हुई आर्य समाज सासनी गेट पर समाप्त हुई। यात्...