हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार का कार्य कर रही है। इसी क्रम में छह सितंबर को सुबह सादाबाद कोतवाली के तहत आगरा मार्ग पर नगला झून्ना के पास में रोड पर एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला। व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष थी। मृतक के शव के ऊपर से बहुत से वाहन गुजर गए थे। जिससे शव पूरी तरह से छत विछित हो गया था। पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा। शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए कहा। समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव का हिंदू रीति रिवाज दाहसंस्कार किया। अंतिम संस्कार में प्रवीन वार्ष्णेय राष्ट्रीय महासचिव एसोसिएशन ...