हाथरस, सितम्बर 23 -- एडीएचआर का हाथरस क्लीन ग्रीन कैंपेन शुरु -(A) एडीएचआर का हाथरस क्लीन ग्रीन कैंपेन शुरु हाथरस। मानव अधिकार के संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्य कर रही संस्था एडीएचआर ने शहर को स्वच्छ और क्लीन ग्रीन बनाने के उद्देश्य से बहुत ही महत्वाकांक्षी अभियान हाथरस क्लीन ग्रीन कैम्पेन प्रारंभ किया है। जिसमें प्रत्येक वार्ड में सामाजिक लोगों की कमेटियां बनाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को वार्ड सं 34 मे एडीएचआर जिला प्रवक्ता अनिल अग्रवाल संयोजक, कमलकांत दोबरावाल, महेश दीक्षित, योगेश वागडी़,मनोज शर्मा, राजीव कुमार आर्य, मनमोहन अग्रवाल, हीरेन्द्र वार्ष्णेय,राजीव शर्मा आदि की कमेटी का गठन कर अभियान प्रारंभ किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...