देवरिया, जून 28 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। अपर मण्डल रेल प्रबंधक राजेश कुमार ने शुक्रवार को भटनी-वाराणसी-सिवान रेल खंड का दौरा करते हुए गार्ड व लोको पायलट रनिंग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल परिचालन, संरक्षा एवं कर्मचारियों की सुविधाओं की समीक्षा की तथा रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने रनिंग रूम में आराम कर रहे गार्ड और लोको पायलट से बातचीत कर मच्छरदानी, पंखा, वाचनालय, श्वास परीक्षण मशीन आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। कर्मचारियों ने उन्हें सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह भी देखा कि रनिंग रूम स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक हो, जिससे ट्रेन चालकों को बेहतर विश्राम मिल सके। राजेश कुमार ने रनिंग रूम के शौचालय, भोजनालय एवं विश्रामगृह की स्वच्छता की गहनता से जांच की और जहाँ सुधार क...