अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़। प्रयागराज मंडल के एडीआरएम एमएम वारिस ने शुक्रवार को अलीगढ़ के अलावा महरावल, कुलवा व सोमना रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं संसाधनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। उन्होंने पुरानी बिल्डिंग से कुछ कार्यालयों को नई बिल्डिंग में स्थापित करने के निर्देश दिए। एडीआरएम ने बताया कि जल्द ही अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को विकसित स्टेशन बनाने के लिए स्टेशन का विकास किया जाएगा। इसके लिए योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने अलीगढ़ से खुर्जा जंक्शन स्टेशन तक विंडो निरीक्षण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...