प्रयागराज, अगस्त 13 -- महाकुम्भ के दौरान प्रमुख भूमिका निभाने वाले एडीआरएम संजय सिंह का सेंट्रल रेलवे में ट्रांसफर हो गया है। उनकी जगह दीपक कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व दीपक कुमार मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्राप्त की है। वे भारतीय रेलवे भंडार सेवा (आईआरएसएस) के 2006 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 2017 में जापान से हाई स्पीड ट्रेन की ट्रेनिंग भी प्राप्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...