देहरादून, नवम्बर 18 -- 78वीं लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में मंगलवार को एडार्न गढ़वाल स्पोर्टिंग ने जीत हासिल पूरे अंक अर्जित किए। पवेलियन ग्राउंड में मैच खेला गया। मैच गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब और वुल्फ एफसी के बीच खेला गया। मैच काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचक हुआ। वुल्फ एफसी के डिफेंडर की एक गलती ने गढ़वाल स्पोर्टिंग को बढ़त बनाने का मौका मिल गया। गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब के अमन खंडूरी ने चौथे ही मिनट में पेनल्टी स्कोर कर अपनी टीम के लिए 01-0 की बढ़त दिला दी। 59वें मिनट में एडार्न गढ़वाल स्पोर्टिंग के अमन खंडूरी ने एक और गोल कर स्कोर को 02-0 पहुंचाया और टीम जीत गई। मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी श्याम थापा और विशिष्ट अतिथि आर्येन्द्र शर्मा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। बुधवार को दो मैच सीटी यंग्स क्लब, विल्स युथ...