वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लागू कराने के लिए अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को हुंकार भरी। कचहरी में जुलूस निकाल कर डीएम दफ्तर के पोर्टिको में धरना-प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि केंद्र और यूपी सरकार को बिल का प्रारूप भेजा जा चुका है। अब तक उसे लागू नहीं किया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि देश भर में कई जगह वकील की हत्या, जानलेवा हमले और उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं। ऐसे में यह बिल अतिआवश्यक है। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने की। संचालन सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी एवं बनारस बार के पूर्व उपाध्यक्ष अनुज यादव ने किया। इस मौके पर सेंट्रल बार अध्यक्ष ...